वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने के बाद 18 साल के पृथ्वी शॉ को पूरे क्रिकेट जगत और फैंस ने अलग-अलग अंदाज में बधाई दिया. फैंस के साथ-साथ कई बड़ी कंपनियों ने भी अपने-अपने अंदाज में पृथ्वी को शुभकामानाएं संदेश भेजकर उनकी तारीफ में ट्वीट किया लेकिन यही ट्वीट अब उनके लिए मुसीबत बन गई है.


दरअसल पृथ्वी के मैनेजमेंट कंपनी बेसलाइन ने स्वीगी और फ्रीचार्ज जैसी कंपनियों पर नोटिस जारी कर एक-एक करोड़ का मुआवजा मांगा है. बेसलाइन का आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर किए गए ट्वीट में शॉ के नाम के साथ क्रिएटिव्स का इस्तेमाल किया है जो कानूनी तौर पर गलत है.







 


बेसलाइन का कहना है कि ये कंपनियां बिना किसी मंजूरी के पृथ्वी के नाम और शोहरत को भुना रही हैं जो एक्सक्लूसिव राइट्स का उल्लंघन और ट्रेडमार्क्स एक्ट 1996 का उल्लंघन है.
इस पूरे मसले पर बेसलाइन के मैनेजिंग डायरेक्टर तुहिन मिश्रा का कहना है कि दोनों कंपनियों के द्वारा किया गया ट्वीट 'निराशाजनक' है.


तुहिन मिश्रा ने कहा, 'यह न सिर्फ पृथ्वी की उपलब्धियों के साथ, बल्कि उनके दूसरे मौजूदा स्पॉन्सर और भविष्य में मिलने वाले स्पॉन्सर्स के साथ भी नाइंसाफी है जो उनके साथ जुड़ने के लिए पैसे देते हैं और नियमों के हिसाब से चलते हैं.


आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए पृथ्वी ने महज 99 गेंदों में शतक जड़ दिया. पृथ्वी इस मैच में 134 रनों की पारी खेली थी.