सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: इस खिलाड़ी को बनाया गया उत्तर प्रदेश का कप्तान, सुरेश रैना को नहीं दी गई जिम्मेदारी
प्रियम गर्ग को सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश का कप्तान नियुक्त किया गया है.
![सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: इस खिलाड़ी को बनाया गया उत्तर प्रदेश का कप्तान, सुरेश रैना को नहीं दी गई जिम्मेदारी Priyam Garg will be the captain of Uttar Pradesh in Syed Mushtaq Ali Trophy सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: इस खिलाड़ी को बनाया गया उत्तर प्रदेश का कप्तान, सुरेश रैना को नहीं दी गई जिम्मेदारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30034832/WhatsApp-Image-2020-05-29-at-21.59.37.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: 2020 अंडर-19 विश्व कप में इंडिया-ए को अपनी कप्तानी में फाइनल तक में पहुंचाने वाले प्रियम गर्ग को सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश का कप्तान नियुक्त किया गया है. गर्ग पिछली रणजी ट्रॉफी में भी यूपी की टीम के कप्तान थे.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि चयन समिति ने 20 साल के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को आगामी सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश सीनियर टीम का कप्तान चुना है.
उन्होंने बताया कि लेग स्पिनर करण शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 चैंपियनशिप का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया है.
उधर हाल ही में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उत्तर प्रदेश को एक बार खिताब दिलाना चाहते हैं. उनके इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा था कि रैना को इस ट्रॉफी में यूपी की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि, रैना ने यह कंफर्म किया था कि वह इस टूर्नामेंट से दो साल बाद क्रिकेटे के मैदान पर वापसी करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)