(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैं RCB को पहली बार IPL चैंपियन बनाऊंगा... 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का बड़ा दावा
RCB: प्रियांश ऑर्य ने कहा कि मैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलना चाहूंगा, क्योंकि विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं. मैं आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने में अपना सौ फीसदी दूंगा.
Priyansh Arya On Virat Kohli & RCB: पिछले दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने थी. जिसमें आयुष बदोनी और प्रियांश ऑर्य ने शतकीय पारी खेली. प्रियांश ऑर्य ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. वहीं, प्रियांश ऑर्य ने तूफानी पारी के बाद अपनी बात रखी. उन्होंने आईपीएल के अलावा विराट कोहली और अपनी फेवरेट टीम पर बात रखी.
'आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलना चाहूंगा, क्योंकि...'
प्रियांश ऑर्य ने कहा कि मैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलना चाहूंगा, क्योंकि विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा कि आज तक आईपीएल इतिहास में आरसीबी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. लिहाजा, मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहली बार चैंपियन बनाने में अपना सौ फीसदी दूंगा. स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत में प्रियांश ऑर्य ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने पर प्रतिक्रिया दी. प्रियांश ऑर्य ने कहा कि मेरे को तीन छक्कों पर नहीं, चौथे छक्के के बाद यह लग गया था कि मैं छह छक्के लगा सकता हूं. उसके बाद आयुष बदोनी ने कहा कि टाइम बहुत कम बार मिलता है कि पहली चार गेंद पर चार छक्के लगा दो, तो फिर आगे बढ़ते रहिए.
बताते चलें कि दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने आयुष बदोनी और प्रियांश ऑर्य ने शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 308 रनों का स्कोर बनाया. प्रियांश ऑर्य ने 50 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार किया. साथ ही अपनी पारी में लगातार 6 छक्के जड़े. प्रियांश ऑर्य के अलावा आयुष बदोनी ने 55 गेंदों पर 165 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 छक्के और 8 चौके जड़े.
ये भी पढ़ें-
Yuvraj Singh: सहवाग और गंभीर के बाद पिता की मांग, योगराज बोले- युवराज सिंह को मिले भारत रत्न