World Cup 2023: ICC ने वर्ल्ड कप के लिए किया प्राइज मनी का एलान, जानिए चैंपियन टीम को मिलेगी कितनी रकम
World Cup 2023 Prize Money: आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान कर दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी.
![World Cup 2023: ICC ने वर्ल्ड कप के लिए किया प्राइज मनी का एलान, जानिए चैंपियन टीम को मिलेगी कितनी रकम Prize money for ICC Men's Cricket World Cup 2023 here know in details sports news World Cup 2023: ICC ने वर्ल्ड कप के लिए किया प्राइज मनी का एलान, जानिए चैंपियन टीम को मिलेगी कितनी रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/cf863d85e9adae0b1fc0a97692dfeffb1695381087508428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ODI World Cup 2023 Prize Money:: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. वहीं, आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान कर दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी. जबकि फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.
हारने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश...
अगर भारतीय रूपए में इस प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को तकरीबन 33 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को तकरीबन 16 करोड़ 58 लाख रूपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी. वर्ल्ड कप के एक ग्रुप मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर मिलेंगे. जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे?
वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम-4 यानि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 8 लाख डॉलर मिलेंगे. इस तरह तकरीबन सारी टीमों पर पैसों की बारिश होगी. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होनी है. वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीमें...
भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)