Prize Money for Winner: टी20 वर्ल्ड कप-2021 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसों की बारिश हुई है. उसे 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया है. वहीं उपविजेता न्यूजीलैंड टीम को 6 करोड़ रुपये की रकम मिली है. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान को 3-3 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
आईसीसी सुपर 12 की स्टेज के बाद हर जीत पर टीमों को बोनस अवॉर्ड मिला है. सुपर 12 स्टेज पर होने वाले कुल 30 मैचों में 40 हजार डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 20 लाख डॉलर का इनाम दिया गया. सुपर 12 स्टेज पर बाहर होने वाली हर टीम को 70 हजार डॉलर की रकम दी गई.
वहीं, राउंड वन से बाहर होने वाली चारों टीमों को 40-40 हजार डॉलर मिले हैं. राउंड 1 में बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी की टीमें थी. वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें सीधे सुपर-12 स्टेज तक पहुंची थी.
पहली बार चैम्पियन बना ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीती है. साल 2010 में वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी. पर इस बार इस टीम ने अपनी कसर पूरी कर ली और खिताब अपने नाम कर लिया.
टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीमें-
2007: भारत
2009: पाकिस्तान
2010: इंग्लैंड
2012: वेस्टइंडीज
2014: श्रीलंका
2016: वेस्टइंडीज
ये भी पढ़ें- Australia T20 World Champion: T20 का 'किंग' बना ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा