Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अक्षय कुमार जहां बंगाल वॉरियर्स के मालिक हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर की हिस्सेदारी तमिल थलाईवाज में हैं. किस टीम के मालिक कौन हैं? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..


बंगाल वॉरियर्स: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस टीम के सह मालिक हैं. अक्षय के साथ फ्यूचर ग्रुप की कंपनी बर्थराइट गेम्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस टीम में साझेदारी है.


बेंगलुरू बुल्स: इस टीम की मालिक कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया कंपनी है. यह इंडिया के सबसे सफल मीडिया प्रोडक्शन हाउस में से एक है. यह प्रोडक्शन हाउस ज्यादातर शार्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री पर काम करता है.


दबंग दिल्ली: राधा कपूर खन्ना इस टीम की मालिक हैं. वे लीग की एकमात्र महिला टीम मालिक हैं. वे इस टीम को अपनी DO IT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के जरिए लीड करती हैं.


गुजरात जायंट्स: प्रो कबड्डी के पांचवे सीजन से शामिल हुई गुजरात जायंट्स को गौतम अडाणी ने खरीदा है.


हरियाणा स्टिलर्स: जेएसडब्लू ग्रुप के पास इस टीम का मालिकाना हक है. यह ग्रुप पहले भी कई टीमों को सफलतापूर्वक लीड करता रहा है.


जयपुर पिंक पैंथर्स: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और जीएस एंटरटेनमेंट इस टीम के मालिक हैं.


पटना पायरेट्स: केवीएस एनर्जी एंड स्पोर्ट्स लिमिटेड के साथ राजेश शाह इस टीम के मालिक हैं.


पुणेरी पल्टन: कैलाश कंदपाल की लीडरशिप में इनश्योरकोट स्पोर्ट्स इस टीम का मैनजमेंट देखता है.


तमिल थलाइवाज़: इस टीम में सचिन तेंदुलकर, अल्लु अर्जुन, राम चरण और नीम्मगडा प्रसाद की साझेदारी है.


तेलुगु टाइटंस: प्रो कबड्डी की इस टीम में तीन कंपनियों की साझेदारी है. ये तीन कंपनिया हैं- ग्रीनको ग्रुप, एनईडी ग्रुप, कोर ग्रीन ग्रुप.


यू मुंबा: रोनी स्क्रूवाला इस टीम के प्रमुख हैं. वे अपनी कंपनी यूनीलेजर वेंचर लिमिटेड के जरिए इसे मैनेज करते हैं.


यूपी योद्धा: स्पोर्ट्स कंपनी जीएमआर लीग गेम्स यूपी योद्धा की मालिक है.


यह भी पढ़ें..


Pro Kabaddi League: पिछले सीजन में पवन सहरावत थे टॉप रेडर, जानिए सभी सीजन के सबसे सफल रेडर्स


Pro Kabaddi League: आठवें सीजन में भी खेलेंगे 46 साल के धर्मराज, ये हैं इस सीजन के पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी