Pro Kabaddi League: पिछले सीजन में पवन सहरावत थे टॉप रेडर, जानिए सभी सीजन के सबसे सफल रेडर्स
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में बेंगलुरू बुल्स के पवन कुमार सहरावत ने खूब धूम मचाई थी. पवन ने इस सीजन में 346 रेड पॉइंट हासिल किए थे. वे सीजन के सबसे सफल रेडर्स थे. उनके साथ ही यूपी योद्धा के प्रदीम नरवाल और दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने भी 300 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किए थे. यहां देखें अब तक के सभी सीजन में कौन रहें हैं टॉप रेडर्स.
पहले सीजन में अनुप कुमार ने मचाया था धमाल
प्रो कबड्डी के पहले सीजन में अनुप कुमार 155 रेड पॉइंट्स के साथ टॉप रेडर थे. उनके बाद राहुल चौधरी (151) और मनिंदर सिंह (130) सबसे सफल रेडर्स की लिस्ट में थे.
दूसरे सीजन में काशीलिंग का जलवा
प्रो कबड्डी के दूसरे सीजन में काशीलिंग अडाके ने 114 रेट पॉइंट हासिल किए थे. वे सीजन के सबसे सफल रेडर बने थे. उनके बाद राहुल चौधरी (98) और अजय ठाकुर (79) टॉप-3 में शामिल थे.
तीसरे सीजन के टॉप रेडर प्रदीप नरवाल
प्रदीप नरवाल ने तीसरे सीजन में 116 रेड पॉइंट लिए थे. रिषांक देवाडिगा (106) और रोहित कुमार (102) के भी रेड पॉइंट 100 के पार थे.
चौथे सीजन में छाए राहुल चौधरी
पहले दो सीजन में दूसरे नंबर के रेडर रहे राहुल चौधरी चौथे सीजन में टॉप रेडर बनकर उभरे. राहुल चौधरी ने इस सीजन में 146 रेड पॉइंट एकत्र किये. प्रदीप नरवाल (131) और दीपक निवास हुडा (126) ने भी इस सीजन में लाजवाब खेल दिखाया.
पांचवा सीजन रहा प्रदीप नरवाल के नाम
इस सीजन में 12 टीमें खेल रही थीं. प्रदीप नरवाल ने पांचवें सीजन में 369 रेड पॉइंट हासिल किए थे. इस सीजन में रेड के मामले में उनके आसपास कोई नहीं था. दूसरे स्थान पर रोहित कुमार (219) और तीसरे स्थान पर अजय ठाकुर (213) थे.
छठे सीजन में टॉप रेडर रहे पवन सहरावत
पवन कुमार सहरावत ने छठे सीजन में 271 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे. इस सीजन में दूसरे पायदान पर प्रदीप नरवाल थे, जिन्होंने 233 रेड पॉइंट लिए थे. सिद्धार्थ शिरिष देसाई (218) तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी की एक और बड़ी डील, गौतम गंभीर को बनाया टीम का मेंटर