Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में भी धर्मराज चेरलाथन कबड्डी के मैदान में दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे. वे 46 साल के हो चुके हैं. प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में वे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में उनके साथ और कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं? पढ़ें..
1. धर्मराज चेरलाथन: जयपुर पिंक पैंथर्स का यह खिलाड़ी अब तक के सातों प्रो कबड्डी सीजन में नजर आया है. धर्मराज 46 वर्ष के हैं और पिछले 2 दशकों से कबड्डी खेल रहे हैं. प्रो कबड्डी में अब तक वे 302 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं. वे चौथे सीजन की विजेता रही पटना पाइरेट्स का भी हिस्सा रहे हैं.
2. जीवा कुमार: जीवा कुमार इस सीजन में दबंग दिल्ली से खेलते दिखाई देंगे. 40 साल के जीवा देश में सबसे उम्दा राइट कवर हैं. सुपर टेकल के इस मास्टर खिलाड़ी 2 प्रो कबड्डी लीग के टाइटल हैं. पहला टाइटल उन्होंने यू-मुंबा के साथ और दूसरा बंगाल वॉरियर्स के साथ जीता है. जीवा के नाम अब तक प्रो कबड्डी में 235 पॉइंट्स हैं.
3. जोगिंदर नरवाल: जोगिंदर दबंग दिल्ली के कप्तान हैं. वे 39 साल के हो चुके हैं. जोगिंदर ने अब तक 82 मैचों में 177 पॉइंट्स हासिल किए हैं. साल 2018 उनके लिए सर्वश्रेष्ठ साल था, जिसमें उन्होंने 51 टेकल पॉइंट्स जीते थे.
4. मंजित चिल्लर: 35 वर्षीय मंजित चिल्लर भी दबंग दिल्ली से खेलते दिखाई देंगे. मंजित के अब तक 108 मुकाबलों में 563 पॉइंट्स हैं. शुरुआती तीन सीजन में हर बार उनके 100 से ज्यादा पॉइंट्स रहे हैं. वे प्रो कबड्डी के स्टार डिफेंडरों में शामिल रहे हैं.
5. अजय ठाकुर: प्रो कबड्डी लीग का यह सितारा अब तक 115 मुकाबले खेल चुका है. 35 साल के अजय के नाम प्रो कबड्डी में 811 पॉइंट्स दर्ज हैं. पांचवें और छठे सीजन में उन्होंने 200 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए थे. अजय भी इस सीजन में दिल्ली दबंग की ओर से खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें..