Team India for England series and Champions Trophy 2025: इस समय भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपकमिंग सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में पूरी तरह से जुट जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम का ऐलान एक साथ कर सकता है.


इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इसके बाद छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को परखने का अहम मौका होगा. वनडे सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम 12 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.


बड़े खिलाड़ियों को मिलेगा आराम?
बीसीसीआई की वर्कलोड मैनेजमेंट नीति के तहत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा. इनके अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भी टी20 सीरीज में शामिल नहीं होंगे.


इनसाइडस्पोर्ट से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “जसप्रीत बुमराह लंबे समय से लगातार खेल रहे हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल 2025 के लिए फिट रखना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए, टी20 सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है.”


संभावित टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम में व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी. संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की फिटनेस के आधार पर वापसी हो सकती है.


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग (फिट होने पर), मोहम्मद शमी (फिट होने पर).


संभावित वनडे टीम
वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी वनडे सीरीज में टीम को मजबूती देंगे.


रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव (फिट होने पर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा.


यह भी पढ़ें:
Watch: 'मैं झुकूंगा नहीं सा...' नितीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ठोका अर्धशतक, 'पुष्पा' के अंदाज में मनाया जश्न