जोहानिसबर्ग: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए 13 सदस्यीय कमजोर टीम चुनी है जिसमें आलराउंडर डेविड वाइसी और कप्तान फाफ डुप्लेसिस को शामिल नहीं किया है.


वाइसी दक्षिण अफ्रीका का साथ छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ससेक्स के साथ तीन साल का करार करके वित्तीय सुरक्षा को चुना है.



क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुरूआत में 31 साल के वाइसी को टीम में शामिल किया था लेकिन ससेक्स से कॉनट्रेक्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ उनका अंतरराष्ट्रीय करियर संभवत: खत्म हो गया है.



चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान डुप्लेसिस सहित कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है. आलराउंडर फरहान बेहरदीन टीम की अगुआई करेंगे.



टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.



टीम इस प्रकार है: फरहान बेहरदीन (कप्तान), थियुनिस डि ब्रून, रेजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, हेइनो कुहन, डेविड मिलर, मंगालिसो मोसेहले, ल्युंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, डेन पेटरसन, आरोन फांगिसो, एंडिले फेहलुक्वायो और जान जान स्मट्स.