पाकिस्तान से शर्मनाक हार के बाद देशभर में फूटा क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा, कोहली के खिलाफ नारेबाजी
नई दिल्ली: पाकिस्तान के हाथों 180 रन से मिली शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट फैंस गुस्से में हैं. रात में मैच के बाद देश के कई शहरों में लोगों ने टीम इंडिया को खराब प्रदर्शन पर जमकर भला बुरा कहा. लोगों के गुस्से को देखते हुए रात में ही रांची में धोनी के घर की सुरक्षा तक बढानी पड़ी.
कानपुर में कोहली के खिलाफ नारेबाजी
टीम इंडिया ने जिस तरह महामुकाबले में पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया, उससे देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. क्रिकेट फैंस को समझ में नहीं आ रहा कि पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलती आ रही टीम इंडिया के साथ आखिर फाइनल में ऐसा क्या हो गया.
आगरा में लोगों ने तोड़े टीवी
आगरा में तो लोगों ने अपने घऱ का पुराना टीवी सेट फोड़कर गुस्से का इजहार किया. जनता से लेकर सितारे तक इस बड़ी हार पर गुस्से में दिखे. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विर पर लिखा, ‘’बहुत ड्राफ़्ट बनाए मैंने इस ट्वीट के. स्मार्ट बातें लिखने की कोशिश की. पर सच ये है कि हम मैच हार गए. बुरा तो लग रहा है.’’
कश्मीर के अलगवावादियों ने मनाया पाक की जीत पर जश्न
पाकिस्तान की जीत पर कश्मीर के अलगवावादियों को जश्न मनाने का मौका मिल गया. श्रीनगर में इन देशविरोधियों ने न सिर्फ पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े बल्कि हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक ने भी साथ दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह भले ही ज्यादातर यही मानते हैं कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन जिस तरह भारत पाकिस्तान के हाथों हारा है क्रिकेट प्रेमियों को उसकी टीमस लंबे समय तक बनी रहेगी.