PSL 2018: पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में इमरान ताहीर की शानदार हैट्रिक से मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लेडियेटर को 9 विकेट से हरा दिया. इमरान ताहीर ने 2.4 ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च कर लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने का कारनाम किया.


इमरान ने सबसे पहले हसन खान को अपना शिकार किया. इसके बाद इमरान ने अगली दो गेंदों पर जॉन हेस्टिंग और राहत अली चलता कर दिया. हैरानी की बात यह कि यह तीनों ही बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.


इसके साथ इमरान ताहीर पीएसएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही मौजूदा सीजन में पांच मैचों में 10 विकेट के साथ इमरान विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं. वहीं मोहम्मद शामी 7 विकेट के साथ दूसरे पाएदान पर मौजूद है.


इस जीत के साथ क्वेटा की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. क्वेटा ने अबतक खेले गए पांच मुकाबले में से तीन में जीत दर्ज की है.


इससे पहले मुल्तान सुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर क्वेटा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. क्वेटा की टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मामूली से इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम ने इसे 16.4 ओवर में 1 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया.