PSL 2018: लाहौर कलंदर के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे मुल्तान सुल्तान के गेंदबाज
पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के गेंदबाज जुनैद खान ने सीजन-3 का पहला हैट्रिक अपने नाम किया. जुनैद ने तीन ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके लेकिन मैच में रोमांच तब आया जब लाहौर कलंदर की टीम महज चार रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए.
PSL 2018: पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के गेंदबाज जुनैद खान ने सीजन-3 का पहला हैट्रिक अपने नाम किया. जुनैद ने तीन ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके लेकिन मैच में रोमांच तब आया जब लाहौर कलंदर की टीम महज चार रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए.
मुल्तान सुल्तान के द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर की टीम एक समय 14.6 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बना कर खेल रही थी लेकिन 136 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते लाहौर कलंदर की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
लाहौर कलंदर के बल्लेबाजों का हाल ये था आखिर के चार बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. कलंदर की ओर से सबसे अधिक फखर जमां ने 49 रनों की पारी खेली जबकि उमर अकमल ने 31 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सुनिल नरेन ने 26 रन जबकि सोहेल अख्तर ने 21 रन बनाए.
जुनैद खान के अलावा मुल्तान सुल्तान के लिए इमरान ताहिर ने 3 विकेट, मोहम्मद इरफान ने 2 विकेट, और केरॉन पोलार्ड ने 2 विकेट लिए.
इससे पहले लाहौर कलंदर की टीम ने टॉस जीतकर मुल्तान सुल्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. मुल्तान सुल्तान की ओर से कुमार संगाकारा और अहमद सहजाद ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई.
संगाकारा ने 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और 5 चौके शामिल हैं. वहीं शोएब मलिक ने 48 बनाए जबकि अहमद सहजाद ने 38 रनों का योगदान दिया.
पीएसएल सीजन-3 के अपने दूसरे मुकाबले में लाहौर कलंदर को 43 रनों से हरा कर मुल्तान सुल्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है.