PSL 2020: मंगलवार को कोरोनावायरस की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग को रद्द कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पीएसएल में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में कोरोनवायरस के लक्षण पाए गए. इसी को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल को फाइनल मैच को टाल दिया गया.


पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज राजाने लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित था. रमीज ने कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स से खेलते हैं और वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे.


खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, " एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित था लेकिन वह पाकिस्तान में नहीं है." सीईओ ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया.


हेल्स ने पीएसएल के इस सीजन में 7 मैचों में हिस्सा लिया था. हेल्स ने सात मैच खेलते हुए 59.75 के शानदार औसत से 239 रन बनाए. हेल्स के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही कराची की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. हालांकि हेल्स पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान से इंग्लैंड रवाना हो गए थे.


पीएसएल का दोबारा होना तय नहीं


पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल या फाइनल मैच बाद में होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि अभी के हालात को देखते हुए इस सीजन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता.


PSL 2020 रद्द होने पर शाहिद अफरीदी की मांग- इस टीम को घोषित करो विजेता