PSL 2020 रद्द होने पर शाहिद अफरीदी की मांग- इस टीम को घोषित करो विजेता
PSL 2020: सिर्फ पाकिस्तान सुपर लीग ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सभी क्रिकेट टूर्नामेंट फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से रद्द किए जा रहे हैं.
PSL 2020: पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों में कोरोनावायर के केसों में बढ़ोतरी होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को टालने का फैसला किया गया है. पीएसएल का लीग राउंड पूरा हो चुका था और इसके सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले अभी होने थे. हालांकि लीग को सिर्फ टालने का फैसला किया है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने मुल्तान सुल्तांस को विजेता घोषित करने की मांग की है.
शाहिद अफरीदी ने लीग राउंड में मुल्तान सुल्तांस के सबसे ज्यादा प्वाइंट्स होने के आधार पर उसे विजेता घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा, ''पीएसएल का रद्द होने दुखद है, लेकिन स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है. यह फैसला पहले लिया जाना चाहिए था. जहां तक ट्रॉफी की बात है क्यों नहीं वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद टीम को दे दी जाए.''
इससे पहले पीसीबी ने ट्वीट में लिखा है, "अहम सूचना, पीएसएल स्थगित. इसे बाद में दोबारा आयोजित किया जाएगा. आने वाले समय में अधिक जानकारी दी जाएगी." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इस टूर्नामेंट को कम कर दिया था और चार दिन के प्लेऑफ के स्थान पर दो दिन के प्लेऑफ कराने का फैसला किया था.
पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस का सामना पेशावर जाल्मी से होना था, वहीं दूसरा सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच लाहौर में होना था. पीएसएल-5 का फाइनल बुधवार को होना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है.
पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोनावायरस के अब तक कुल 184 मामले सामने आए हैं.
आईपीएल की तारीखें भी बढ़ चुकी हैं आगे
पूरे विश्व में इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण कई खेल टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या स्थगित कर दिए गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी.
कोरोना वायरस: PCB ने लिया बड़ा फैसला, PSL 2020 को बीच में ही किया रद्द