पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे हिस्से की शुरुआत अबू धाबी में हो चुकी है. 9 जून को इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में आखिरी गेंद पर लाहौर कलंदर्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान, जिन्होंने गेंद और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया.
इस्लामाबाद यूनाइटेड को इस मैच में मिली हार के साथ एक और बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ऑलराउंडर फहीम अशरफ उंगली में लगी चोट के कारण पीएसएल के आगामी मैचों से बाहर हो सकते हैं. फहीम चोट लगने के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गये थे. यूनाइटेड फिजियो जेसन पिलग्रिम ने एक बयान में कहा फहीम के बाएं अंगूठे में घाव हो गया था. इलाज के बाद उन्हें एंटीबायोटिक्स और पेरासिटामोल दी गई. हमारी देखभाल में उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डिंग करते समय अशरफ का हाथ चोटिल हो गया था. अशरफ ने अपने हाथ पर पांच टांके लगवाने से पहले अपने पहले दो ओवर फेंके और फखर जमान को बोल्ड किया. वह मेडिकल सहायता प्राप्त करने के दौरान खेल के एक बड़े हिस्से से चूक गए. अंपायर और मैच रेफरी ने अशरफ को अपने शेष दो ओवर 14 वें और 17 वें ओवर में गेंदबाजी करने की अनुमति दी. क्योंकि मैदान से बाहर जाते वक्त वह बिल्कुल भी फील्डिंग करने की स्थिति में नहीं दिख रहे थे.
वह 2018 से इस्लामाबाद के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट चटकाया. जबकि बैटिंग की बात की जाए तो उन्होंने 24 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छ्क्का लगाया.