(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PSL 2021: कराची किंग्स प्लेऑफ में पहुंचा, लाहौर और क्वेटा हुए बाहर
PSL 2021: कराची किंग्स ने शनिवार को करो या मरो के मुकाबलि में क्वेटा को 14 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही कराची ने प्लेऑफ में जगह बना ली. इस्लामाबाद की टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही.
PSL 2021: अबू धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के दूसरे हिस्से का आयोजन किया जा रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं. पिछले साल की चैंपियन कराची किंग्स ने करो या मरो के अपने अंतिम लीग मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 14 रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ में जगह बनाई.
कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स दोनों के 14 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कराची की टीम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रही. क्वेटा की टीम 10 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंतिम स्थान पर रही. क्वेटा हालांकि पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी.
दानिश अजीज की 13 गेंद में 45 रन की पारी की बदौलत कराची की टीम ने सात विकेट पर 176 रन बनाए. बायें हाथ के बल्लेबाज दानिश ने 19वें ओवर में जैक विल्डरमथ पर लगातार चार छक्के और दो चौके लगाए.
इसके जवाब में क्वेटा की टीम कप्तान सरफराज अहमद की 33 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. कराची की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद इलियास ने 39 रन देकर तीन जबकि अर्शद इकबाल ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए.
प्लेऑफ में पहुंची ये चार टीमें
इस्लामाबाद यूनाइटेड 16 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही. मुल्तान सुल्तान, पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स तीनों के 10 प्वाइंट्स थे. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुल्तान दूसरे, पेशावर तीसरे और कराची चौथे स्थान पर रहा.
पहले क्वालिफायर मुकाबले में 21 जून को इस्लामाबाद और मुल्तान के बीच टक्कर होगी. एलिमेनटर मुकाबले में पेशावर और कराची की टक्कर होगी. 22 जून को दूसरा एलिमेनटर मैच खेला जाएगा. पीएसएल सीजन 6 का फाइनल 24 जून को खेला जाना है.
Euro Cup 2020: जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-2 से हराया, अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीद रखी कायम