PSL 2021: राशिद खान का कमाल जारी, चार ओवर में 20 रन देकर झटके पांच विकेट
PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के दूसरे हाफ में राशिद खान जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. राशिद ने चार ओवर में पांच विकेट लिए. लगातार दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए राशिद खान मैन ऑफ द मैच चुने गए.
पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के दूसरे हाफ में राशिद खान का शानदार प्रदर्शन जारी है. राशिद खान पेशावर जाल्मी के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. राशिद खान की गेंदबाजी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 10 रन से मात दी. राशिद खान को लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स को बेहद खरार शुरुआत मिली. कलंदर्स का स्कोर एक समय चार विकेट पर 25 रन था. लेकिन बेन डंक ने टिम डेविड के साथ मिलकर लाहौर की पारी को संभाल लिया. बेन डंक (48) और टिम डेविड ने 81 रन की साझेदारी लाहौर को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया.
डेविड ने बेन डंक का साथ बखूबी दिया. डेविड ने 36 गेंदों पर 64 रन बनाये. उन्होंने जेम्स फाकनर (22) के साथ भी 47 रन की भागीदारी की. कलंदर इससे आठ विकेट पर 170 रन बनाने में सफल रहा.
फाकनर ने इसके बाद अपने पहले ओवर में दो विकेट लिये जिससे पेशावर शुरू में ही दबाव में आ गया. राशिद ने इसके बाद अपना कमाल दिखाया. पेशावर की टीम शोएब मलिक के 48 गेंदों पर 73 रन के बावजूद आठ विकेट पर 160 रन ही बना पायी.
काम नहीं आया बाबर का अर्धशतक
इससे पहले के मैच में बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक के बावजूद कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तान्स से 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुल्तान ने पांच विकेट पर 176 रन बनाये. इसके जवाब में कराची की टीम सात विकेट पर 164 रन ही बना पायी. आजम ने 63 गेंदों पर 85 रन बनाये.
राशिद ने पहले मैच में भी किया कमाल
बुधवार को खेले गए मुकाबले में भी राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस्लामाबाद के खिलाफ राशिद बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल करने में कामयाब रहे. राशिद ने चार ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च किए. इसके बाद राशिद ने पांच गेंद में 15 रन बनाकर लाहौर को जीत दिला दी. लाहौर प्वाइंट्स टेबल में अब टॉप पर पहुंच गया है.
IND Vs SL: 6 युवा खिलाड़ियों को पहली बार मिली टीम इंडिया में जगह, पृथ्वी शॉ की भी हुई वापसी