PSL 2021: राशिद खान ने किया कमाल, 5 गेंद में 15 रन जड़कर दिलाई लाहौर को जीत
PSL 2021: राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग के दोबारा शुरू होते ही कमाल कर दिया है. राशिद ने सिर्फ 5 गेंद में 15 रन जड़कर लाहौर कलंदर्स को जीत दिलाई. राशिद ने गेंदबाजी मे चार ओवर में महज 9 रन खर्च किए.
PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के दूसरे हिस्से की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर्स में से एक राशिद खान ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल करते हुए अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई. राशिद खान को पांच गेंद में 15 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
करीब तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे हिस्से की शुरुआत हुई. लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कलंदर्स का यह फैसला सही साबित हुआ. 6.4 ओवर में ही 50 रन पर ही इस्लामाबाद ने चार विकेट गंवा दिए.
फहीम अशरफ और हसन अली ने हालांकि आखिरी ओवर्स में बड़े शॉट लगाकर इस्लामाबाद को 143 के स्कोर तक पहुंचा दिया. फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 27 रन और हसन अली ने 9 गेंद पर 14 रन बनाए. राशिद खान ने बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च किए.
राशिद ने बल्ले से किया कमाल
लाहौर कलंदर्स ने भी 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कप्तान सोहैल अख्तर और मोहम्मद हफीज ने पारी को संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप हुई. सोहैल ने 40 और हफीज ने 29 रन की पारी खेली.
लेकिन आखिरी ओवर में मैच लाहौर कलंदर्स के हाथ से निकलता नज़र आ रहा था. लाहौर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और तभी राशिद खान स्ट्राइक पर आए. राशिद ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके जड़े और मैच को लाहौर के पक्ष में ला दिया. चौथी गेंद पर दो और पांचवीं गेंद पर एक रन बनाकर राशिद ने लाहौर की जीत पक्की कर दी.
बता दें कि मार्च के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की वजह से पीएसएल को स्थगित करने का फैसला किया गया. पीएसएल सीजन 6 को अब यूएई शिफ्ट किया गया है और टूर्नामेंट का फाइनल 24 जून को खेला जाएगा.
इयोन मोर्गन बुरी मुसीबत में फंसे, KKR ने कड़ी कार्रवाई के दिए संकेत