5 Highest Team Total in T20: पाकिस्तान सुपर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं. इस लीग में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. खास तौर पर पिछले 1 हफ्तों में हुए मैचों में तकरीबन हर दिन टीम द्वारा 20 ओवर में 200 से ज्यादा स्कोर बनते और चेज होते नजर आए हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला. इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तासं 20 ओवर में 262 रन ठोक दिए. ऐसा लग रहा था कि मुल्तान सुल्तासं इस मैच में टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बना लेगी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में आज हम आपको टी20 क्रिकेट के पाच हाईएस्ट टीम टोटल के बारे में बताएंगे.  


5 हाईएस्ट टीम टोटल


अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (23 फरवरी, 2019)


अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मैच देहरादून में खेला गया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए 20 ओवर में 278 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना दिए. टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया यह स्कोर सबसे हाईएस्ट स्कोर है.


चेक गणराज्य बनाम टर्की (30 अगस्त 2019)


चेक गणराज्य ने भी टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस टीम ने टर्की के खिलाफ मैच में 20 ओवर में बोर्ड पर 278 रन टांग दिए थे. दोनों टीमों के बीच यह मैच इफोव काउंटी में खेला गया था.


मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स (28 जनवरी 2022)


ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 20 ओवर में तूफानी अंदाज में खेलते हुए 273 रन बना दिए थे. इस मैच में मेलबर्न की ओर से जमकर चौके और छक्के बरसे थे. मेलबर्न स्टार्स ने यह कारनाम ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किया था.


टाइटन्स बनाम नाइट्स (31 अक्टूबर 2022)


टाइटन्स बनाम नाइट्स के मुकाबले में टाइटन्स ने शानदार बल्लेबाजी की थी. इस मुकाबले में टाइटन्स के बैट्समैन ने बल्ले से धमाका करते हुए 20 ओवर में 271 रन बना दिए थे.


मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (11 मार्च 2023)


पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 20 ओवर में 262 रन बोर्ड पर जड़ दिए. इस मुकाबले में मुल्तान के बल्लेबाज उस्मान खान ने 36 गेंदों पर शतक लगाया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने दूसरे बैट्समैन