Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग का आठवां सीजन जारी है. पीएसएल 2023 में अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं. लीग के मौजूदा सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बैटर आजम खान चर्चा का विषय बने हुए हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग में धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. 24 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने आतिशी बैटिंग करते हुए 42 गेंद पर 97 रन की पारी खेली. वहीं मैच के बाद उनकी फिटनेस के बारे में उनसे सवाल पूछा गया. इस दौरान उन्होंने शानदार जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी.
आजम खान ने शानदार जवाब
आजम खान अपने मोटापे को लेकर चर्चा में रहते हैं. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने आलोचकों की इशारे में जवाब देकर बोलती बंद कर दी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा, 'देखिए आज मैं घर से कुछ खाकर नहीं आया था. इसलिए जो कुछ मुझे मैदान पर मिला सब खा लिया'. आजम खान दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटरों में से एक हैं. उनका वजन 110 किलो है. एक समय आजम का वजन 140 किलो हो गया था. लेकिन उन्होंने फिटनेस पर काम किया और 30 किलो वजन कम करने में सफल रहे.
पीएसएल में मचा रहे धमाल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे आजम खान इन दिनों पीएलएस में धमाल मचा रहे हैं. वह इस सीजन में पीएसएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर हैं. आजम पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक 90 गेंद पर 166 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.44 का रहा है. 24 फरवरी को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ खेली गई उनकी पारी खास रही. इस मुकाबले में उन्होंने 42 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्कों के जरिए 97 रन बनाए थे. आजम खान इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का हिस्सा हैं. मौजूदा समय में इस्लामाबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें: