VIDEO: PSL के दौरान बाबर आजम ने जीता फैंस का दिल, खिलाड़ियों के साथ मिलकर मैदान में की सफाई
Babar Azam Viral Video: बाबर आजम ने बाउंड्री लाइन के बाहर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ मिलकर बाउंड्री लाइन की सफाई की. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें सीजन का आगाज 13 फरवरी को होने के बाद अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीजन के शुरुआती 2 मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिला जिसमें मैच का परिणाम आखिरी गेंद के बाद सामने आया. वहीं तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ एकतरफा 9 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर भी पहला स्थान हासिल किया. इस सीजन में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आजम का मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पेशावर जाल्मी की टीम ने पीएसएल के 8वें सीजन में अपना पहला मुकाबला 14 फरवरी को कराची किंग्स टीम के खिलाफ खेला था. इस मैच में पेशावर की टीम को 2 रनों की करीबी जीत हासिल हुई थी. वहीं मैच खत्म होने के बाद पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ खाली बोतलों और टिशू पेपर को डस्टबिन में डालते हुए नजर आए.
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसको लेकर फैंस पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की जहां तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ इसे दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बता रहे हैं.
ایسے ہوتے ہیں سپر اسٹارز ، دوسروں کیلئے ایک مثال
— Sultan Khan (@MainHoonSultan7) February 15, 2023
ڈیل ڈن @babarazam258 #PSL2023 #PSL8 #BabarAzam pic.twitter.com/oaaSTN8D5y
पहले ही मैच में बाबर ने दिखाया बल्ले से दम
पेशावर जाल्मी टीम ने सीजन के पहले मुकाबले में कराची किंग्स को भले ही 2 रनों से मात दी लेकिन इस मैच में बाबर आजम का शानदार फॉर्म बल्ले से देखने को मिला. बाबर ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्हें कोल्हेर-कैडमोरे का साथ मिला जिन्होंने 92 रनों की पारी खेली थी. पेशावर जाल्मी की टीम को इस सीजन में अपना अगला मुकाबला 17 फरवरी को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर खेलना है.
यह भी पढ़े...