Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें सीजन का आगाज 13 फरवरी को होने के बाद अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीजन के शुरुआती 2 मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिला जिसमें मैच का परिणाम आखिरी गेंद के बाद सामने आया. वहीं तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ एकतरफा 9 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर भी पहला स्थान हासिल किया. इस सीजन में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आजम का मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


पेशावर जाल्मी की टीम ने पीएसएल के 8वें सीजन में अपना पहला मुकाबला 14 फरवरी को कराची किंग्स टीम के खिलाफ खेला था. इस मैच में पेशावर की टीम को 2 रनों की करीबी जीत हासिल हुई थी. वहीं मैच खत्म होने के बाद पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ खाली बोतलों और टिशू पेपर को डस्टबिन में डालते हुए नजर आए.


अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसको लेकर फैंस पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की जहां तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ इसे दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बता रहे हैं.






पहले ही मैच में बाबर ने दिखाया बल्ले से दम


पेशावर जाल्मी टीम ने सीजन के पहले मुकाबले में कराची किंग्स को भले ही 2 रनों से मात दी लेकिन इस मैच में बाबर आजम का शानदार फॉर्म बल्ले से देखने को मिला. बाबर ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्हें कोल्हेर-कैडमोरे का साथ मिला जिन्होंने 92 रनों की पारी खेली थी. पेशावर जाल्मी की टीम को इस सीजन में अपना अगला मुकाबला 17 फरवरी को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर खेलना है.


 


यह भी पढ़े...


Test Records: टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंद में शतक जड़ चुके हैं मैक्कुलम, जानें सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी