PSL 2023: बाबर आजम की धमाकेदार पारी, स्ट्राइक रेट देख आलोचकों की बोलती हुई बंद
Pakistan Super League: पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम का पीएसएल के सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब उन्होंने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ 73 रनों की धमाकेदार पारी खेल दी.
![PSL 2023: बाबर आजम की धमाकेदार पारी, स्ट्राइक रेट देख आलोचकों की बोलती हुई बंद PSL 2023 babar azam played 73 runs inning with around 177 strike rate against Multan Sultans PSL 2023: बाबर आजम की धमाकेदार पारी, स्ट्राइक रेट देख आलोचकों की बोलती हुई बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/659601c7689746e34e743d4be23893981678463282846582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 में अभी तक पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला तो जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवाल भी उठते रहते हैं. इसी बीच पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान के बीच में खेले जा रहे मुकाबले में बाबर ने अपनी 73 रनों की पारी से उन आलोचकों की भी बोलती बंद कर दी है जो उनके बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवाल खड़ा कर रहे थे.
बाबर आजम ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रनों की धमाकेदार पारी खेल दी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.18 का देखने को मिला. बाबर आजम ने जब इससे पहले पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी तो उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे.
दरअसल उस मैच में अपने शतक के करीब पहुंचने के बाद बाबर आजम कुछ धीमे बल्लेबाजी करने लगे जिससे टीम की रन गति भी थोड़ा धीमे हो गई. हालांकि इसके बावजूद बाबर ने उस मैच में सिर्फ 65 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 176.92 का देखने को मिला था. अभी तक पीएसएल के इस सीजन में बाबर आजम ने तकरीबन 146 के स्ट्राइक रेट के साथ 416 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय पारी के अलावा 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अंतिम दोनों मुकाबलों में पेशावर जाल्मी के लिए जीत जरूरी
पेशावर जाल्मी की टीम ने अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 4 में जीत हासिल की जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इसी कारण वह अभी तक प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का करने में कामयाब नहीं हो सके हैं.
बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को अब अपने बचे आखिरी दोनों ही लीग मुकाबलों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है यदि उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करना है.
यह भी पढ़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)