PSL 2023: शाहिद अफरीदी की बात को भी कर दिया आमिर ने नजरंदाज, एकबार फिर की मैदान पर शर्मनाक हरकत
Pakistan Super League: लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद आमिर ने शाई होप का विकेट लेन के बाद जश्न मनाते हुए ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी कि उन्हें अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Mohammad Amir: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में अभी तक किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है तो वह कराची किंग्स टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं. कुछ दिन पहले उनकी मैदान पर हरकतों को लेकर पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन्हें इसको लेकर समझाया था लेकिन आमिर ने उनकी भी बात को अब नजरंदाज करते हुए एक बार फिर से मैदान पर ऐसी हरकत की जिससे वह सुर्खियों में आ गए.
दरअसल 19 फरवरी को कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची के मैदान पर मुकाबला खेला था. इस मैच को कराची किंग्स की टीम 67 रनों से अपने नाम किया था. मोहम्मद आमिर ने मैच के दौरान केवल 2 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. शाई होप को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर ने जिस तरह से जश्न मनाते हुए अश्लील इशारे किए उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
Mohammad Amir has clearly ignored Shahid Afridi's advice#KKvsLQpic.twitter.com/gmNmA7LjXQ
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 19, 2023
मोहम्मद आमिर की इस हरकत को देखकर फैंस भी काफी हैरान रह गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर जहां आमिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं टीम के कप्तान इमाद वसीम ने आमिर का समर्थन करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज को आक्रामक होना चाहिए और मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है.
He needs some classic to learn basic ethics before stepping to any cricket ground.
— Qasim Shah (@Qasim_Shah77) February 20, 2023
क्या क्या मजबूरी है,फिक्सर को खिलाना पड़ता है
— Sherlock Holmes (@DK63528500) February 20, 2023
Shahid na kaha tha ab nhee kry ga maine mana kia ha lagta usna ye shahid afridi ko kia ha😅😅
— Nouman_m (@m_nouman5) February 20, 2023
M amir is the only reason why i don’t like karachi kings
— Muhammad Sheikh (@Msheikh1227) February 20, 2023
अफरीदी ने आमिर से कही थी यह बात
शाहिद अफरीदी ने कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने मोहम्मद आमिर को समझाया था कि उन्हें मैदान पर इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. अफरीदी ने कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है तो मैं उसे मैसेज या फिर कॉल करता हूं और उसे समझाता हूं. आमिर को भी मैने मैसेज किया था और उसे डांट भी लगाई थी. मैने उससे कहा कि तुम क्या चाहते हो तुमने इतनी सारी इज्जत जो कमाई है वह इन हरकतों की वजह से कुछ पल में मिट जाएगी. तुम्हें फिर से एक मौका मिला है उसे हाथ से मत जाने दो.
यह भी पढ़े...
IND Vs AUS: अक्षर ने जडेजा से पूछा- मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही, तो मिला चौंकाने वाला जवाब