Lahore Qalandars vs Multan Sultans Final: पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल 18 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस की टीमों के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. मुल्तान सुल्तांस ने क्वालिफायर में लाहौर कलंदर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरे एलिमिनेटर मैच में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. ये दोनों टीमें लगातार दूसरी बार पीएसएल के फाइनल में पहुंची हैं. शनिवार (18 मार्च) को खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच रुख बदल सकते हैं.
मोहम्मद रिजवान
मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. वह पीएसएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. वह मौजूदा सीजन में अब तक 516 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक समेत चार अर्धशतक लगाए हैं. रिजवान अगर फाइनल में चले तो वह पीएसएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे. वह बाबर आजम के 522 रन से सिर्फ 7 रन पीछे हैं. अगर फाइनल में रिजवान का बल्ला चला तो फिर मुल्तान के खिताब जीतने की राह आसान हो जाएगी.
फखर जमां
इस खिताबी मुकाबले में फखर जमां भी कमाल कर सकते हैं. वह लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन में उन्होंने लाहौर के लिए सबसे ज्यादा 390 रन बनाए हैं. फखर जमां अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह पीएसएल 2023 में एक शतक सहित 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. लाहौर कलंदर्स की टीम का भाग्य बहुत हद तक उनकी बैटिंग पर निर्भर करेगा.
अब्बास अफरीदी-इहसानुल्लाह
पाकिस्तान सुपर लीग में अब्बास अफरीदी और इहसानुल्लाह ने अपनी बॉलिंग का लोहा मनवाया है. ये दोनों तेज गेंदबाज मुल्तान सुल्तांस की टीम का हिस्सा हैं. अब्बास अफरीदी ने 10 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट चटकाए हैं. वहीं इहसानुल्लाहह 11 मैचों में 21 विकेट लेने में सफल रहे. लाहौर कलंदर्स के खिलाफ होने वाले फाइनल में ये दोनों गेंदबाज निर्णयायक भूमिका निभा सकते हैं.
राशिद खान-हारिस रऊफ
राशिद खान और हारिस रऊफ पीएसएल 2023 में लाहौर कलंदर्स के सफल गेंदबाज रहे हैं. राशिद ने 10 मैचों में अपनी टीम के लिए 18 विकेट झटके हैं. वहीं हारिस रऊफ ने 12 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के ओवर ऑल बॉलिंग के आंकड़े देखें जाएं तो सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में राशिद खान तीसरे और हारिस रऊफ चौथे नंबर पर हैं. खिताबी मुकाबले में ये दोनों गेंदबाज मुल्तान की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: