Who Is Ihsanullah: पाकिस्तान सुपर लीग में 15 फरवरी को क्वेटा ग्लैंडिएटर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तांस के पेसर इहसानुल्लाह ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने महज 12 रन देकर 5 विकेट झटके. इस सीजन में यह उनका सिर्फ दूसरा मैच था. इससे पहले उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे. 17 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस का सामना पेशावर जाल्मी से हुआ. इस मैच में इहसानुल्लाह फिर छा गए. यानी वह हर मुकाबले में अपने कप्तान की उम्मीदों पर अब तक खरे उतरे हैं. इन दिनों पीएसएल में उनकी तेज गेंदबाजी का खौफ छाया हुआ है. 


आसान नहीं रहा सफर
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, क्रिकेटर बनने के लिए इहसानुल्लाह को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनका जन्म स्वात घाटी के माटा तहसील के अरकोट गांव में हुआ जो पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में है. साल 2022 में पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ में उनका घर बह गया. इस बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में लाखों लोग प्रभावित हुए थे. इहसानुल्लाह भी इससे अछूते नहीं रहे.


ऐसे मिला था मौका
इहसानुल्लाह और पेशावर जाल्मी में शामिल सिराजुद्दीन को रशीद लतीफ ने ट्रायल के लिए इस्लामाबाद बुलाया था. इन दोनों क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के टेलेंट प्रोग्राम 'कामयाब जवान स्पोर्ट्स ड्राइव' में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्हें तीन फ्रेंचाइजी कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के लिए ऑफर आया. साल 2022 में हुए पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस ने उन्हें ड्राफ्ट किया. हालांकि बीते साल पाकिस्तान सुपर लीग में वह सिर्फ दो मैच खेल पाए. पीएसएल 2022 में पहले मैच में उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ एक ओवर बॉलिंग की. इसके बाद लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुकाबले में वह चोटिल हो गए.


लीडिंग विकेट टेकर
पीएसल 2022 में जब इहसानुल्लाह ने डेब्यू किया तो वह 138 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग करते थे. लेकिन इसके बाद उन्होंन अपनी बॉलिंग पर काम किया. इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में वह 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं. इहसानुल्लाह पीएसएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट झटक चुके हैं. उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 5 विकेट लिए, लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 2 विकेट लिए और 17 फरवरी को पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में 3 विकेट चटकाए. 


यह भी पढ़ें:


Women's T20 WC: वेस्टइंडीज को नसीब हुई पहली जीत, हेली मैथ्यूज के दम पर आयरलैंड को हराया