PSL 2023: इहसानुल्लाह ने भरी हुंकार, बोले- 'उमरान मलिक से भी तेज बॉलिंग करूंगा'
Pakistan Super League: पाकिस्तान के गेंदबाज इहसानुल्लाह ने कहा है कि वह उमरान से भी तेज बॉलिंग करेंगे. इन दिनों पीएसएल में वह अपनी फास्ट बॉलिंग की वजह से चर्चा में हैं.
![PSL 2023: इहसानुल्लाह ने भरी हुंकार, बोले- 'उमरान मलिक से भी तेज बॉलिंग करूंगा' PSL 2023 Ihsanullah said I will bowl faster than Umran Malik PSL 2023: इहसानुल्लाह ने भरी हुंकार, बोले- 'उमरान मलिक से भी तेज बॉलिंग करूंगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/bddc06ba26ddf65297b2a53f740447151677140511787366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ihsanullah On His Bowling Speed: भारतीय टीम को उमरान मलिक के रूप में एक तेज गेंदबाज मिला है. जो वनडे और टी20 में 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग करता है. वह आईपीएल में सबसे तेज 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 156 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग करने का रिकॉर्ड बनाया. उमरान की तेज रफ्तार को पाकिस्तान का एक गेंदबाज फॉलो कर रहा है. उस बॉलर का नाम है इहसानुल्लाह.
उमरान से तेज बॉलिंग करूंगा
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में धुआंधार बॉलिंग कर रहे इहसानु्ल्लाह ने कहा है कि उमरान मलिक से तेज गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने पाकटीवी डॉट टीवी (paktv.tv) से बात करते हुए कहा, उमरान मलिक ने 157 किमी स्पीड से बॉलिंग की है. मैं उससे भी तेज 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा. इहसानु्ल्लाह की बात की जाए तो वह पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस लीग में 5 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट रहा. पीएसएल में वह लगातार 140 किमी से ज्यादा की स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं. इस दौरान वह 150.3 किमी की स्पीड से गेंद डालने मं सफल रहे. इहसानुल्लाह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस का हिस्सा हैं.
उमरान से बेहतर रऊफ
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने उमरान मलिक और हारिस रऊफ के बीच तुलना की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, उमरान मलिक उतने ट्रेन्ड और फिट नहीं है जितने हारिस रऊफ हैं. उनके मुताबिक, उमरान को देखें तो पहले स्पेल में वह 150 किमी की स्पीड से बॉलिंग करते हैं. लेकिन सातवें और आठवें ओवर में उनकी गति घटकर 138 रह जाती है. मेरे लिए 160 किमी स्पीड से बॉलिंग करने की अपेक्षा लगातार एक रफ्तार से बॉलिंग करना मायने रखता है. उनके मुताबिक हारिस रऊफ और उमरान मलिक की फिटनेस में जमीं-आसमान का अंतर है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)