32 चौके और 15 छक्के, PSL में जमकर बोल रहा इमाद वसीम का बल्ला, 164 की औसत से बना रहे रन
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के सीजन में भले ही कराची किंग्स का अब तक बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन टीम के कप्तान इमाद वसीम ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित किया है.
PSL 2023, Imad Wasim: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में अभी तक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान यदि टॉप-5 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को देखा जाए तो उसमें कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम नंबर 2 पर हैं. लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे इमाद ने जिस तरह का प्रदर्शन बल्ले से किया है उसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
इमाद वसीम ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में 164.50 के औसत से कुल 329 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट जहां 176.88 का देखने को मिला है. वहीं इमाद के बल्ले से 32 चौके और 15 छक्के निकले हैं. हालांकि कराची किंग्स टीम का प्रदर्शन अभी तक उस तरह से इस सीजन में देखने को नहीं मिला है.
कराची किंग्स ने अभी तक PSL 2023 के सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम केवल 2 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है. वहीं प्वाइंट्स टेबल पर टीम इस समय 5वें स्थान पर है, प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को अपने अगले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.
साल 2021 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
इमाद वसीम जहां बल्ले से टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं गेंद से भी वह काफी उपयोगी साबित होते हैं. PSL के इस सीजन में अभी तक इमाद 8 मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दौरान खेला था.
इसके बाद से इमाद वसीम को पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था और पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं अपने इस प्रदर्शन के दम पर इमाद ने अपनी वापसी को लेकर काफी बड़ा दावा पेश किया है.
यह भी पढ़े...