Islamabad United vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार रात को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच रावलपिंडी में खेले गए इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर निकला. यहां इस्लामाबाद की टीम ने एक गेंद बाकी रहते दो विकेट से जीत दर्ज की. इस्लामाबाद ने ऐसे समय में वापसी की, जब उनके हाथ ले यह मैच लगभग छूट चुका था. यहां टीम के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने आखिरी ओवर में 20 रन जड़कर अपनी टीम को जिताया.
मुल्तान सुल्तांस ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुल्तान की ओर से शान मसूद ने 50 गेंद पर 75 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 18 गेंद पर 33 रन की पारियां खेली. इसके बाद टिम डेविड ने भी 27 गेंद पर ताबड़तोड़ अंदाज में 60 रन जड़ते हुए मुल्तान को 200 के पार पहुंचा दिया. इस्लामाबाद की ओर से कप्तान शादाब खान और मोहम्मद वसीम को 2-2 विकेट मिले.
इस्लामाबाद ने 159 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्मालाबाद यूनाइटेड की शुरुआत खराब रही. एलेक्स हेल्स 7 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इस्लामाबाद के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी लेकिन तेजतर्रार पारियां खेलना शुरू कीं. रहमानुल्लाह गुरबाज (25), कॉलिन मुनरो (40) और शादाब खान (44) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. यहां शादाब के आउट होने के बाद धड़ाधड़ विकेट गिरे और 159 रन तक पहुंचते-पहुंचते इस्लाबाद ने 7 विकेट खो दिए.
आखिरी ओवर में 18 रन की दरकार
यहां से फहीम अशरफ ने मोहम्मद वसीम (16) के साथ पारी संभाली और जीत की उम्मीद बनाए रखी. आखिरी ओवर में इस्लामाबाद को 6 गेंद पर 18 रन की दरकार थी और उसके हाथ में केवल दो विकेट रह गए थे. इस ओवर की पहली गेंद वाइड रही और फिर शुरुआती पांच गेंदों में फहीम ने तीन चौके और एक छक्का जड़कर इस्लामाबाद को मैच जिता दिया. वह 26 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया.
यह भी पढ़ें...