PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में बहुत सारे मजेदार मैच खेले जा रहे है. हर मैच में कुछ न कुछ रोमांचक घटनाएं होती रहती है. आज पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का 19वां मैच चल रहा है. यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी हसन अली ने एक ऐसा कैच लिया, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.


दरअसल, रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना डाले. कराची किंग्स की पारी के पांचवे ओवर में तैय्यब ताहिर बल्लेबाजी और इस्लामाबाद की ओर से टॉम करण गेंदबाजी कर रहे थे. तैय्यब ने पांचवी गेंद पर एक लंबा, ऊंचा और सीधा शॉट मारा जो सीधा गेंदबाज के सर के ऊपर से साइड स्क्रीन की तरफ गया और ऐसा लगा कि गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर जा रही है, लेकिन तभी लॉन्ग ऑन पर खड़े हसन अली ने एक शानदार प्रयास किया और हवा में उड़ते हुए बाउंड्री के बाहर जा चुकी गेंद को अंदर कर दिया, जिसे रासि वन-दर दूसे ने आसानी से कैच कर लिया.


तैय्यब की तुफानी पारी को हसन अली ने रोका


तैय्यब 8 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे थे और 1 चौका और 2 छक्के लगा चुके थे, लेकिन तीसरे छक्के के रास्ते में हसन अली आ गए और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा. उनके इस शानदार कैच का वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता जा रहा है.



इस मैच की बात करें तो कराची द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने दमदार बैटिंग करके मैच में जान ला दी. फहीम अशरफ और आज़म खान के बीच में 124 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने इस्लामाबाद की टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. आज़म खान ने पांचवे नंबर पर आकर 41 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें: Babar Azam Captaincy Controversy: बाबर आज़म के बारे में शादाब खान ने दिया बड़ा बयान, कहा वो हमारे देश का हीरा है, हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए