Islamabad United vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 24वां मुकाबला 7 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के दरम्यान यह मैच रावलपिंडी में होगा. इस मुकाबले में शादाब खान की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी. वहीं मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और पुख्ता करेगी. वैसे इस्लामाबाद की टीम यह मुकाबला हार भी जाती है तो उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उसका अंतिम चार में पहुंचना तय है. आइए आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी स्थित पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच रनों से भरी है. गेंदबाजों के पास इस मैदान पर गलतियां करने के चांस बहुत ही कम हैं. यहां पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
वेदर रिपोर्ट
इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान रावलपिंडी में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच के दिन शहर का तापमान 28 सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि आर्द्रता 28 फीसदी रहेगी. दिन और रात में आसमान साफ रहेगा.
इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI
इस्लामाबाद यूनाइटेड की संभावित प्लेइंग XI: शादाब खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, एलेक्स हेल्स, कोलिन मुनरो, आजम खान (विकेटकीपर), आसिफ अली, फहीम अशरफ, मुबासिर खान, हसन अली, रुमान रईस, फजहक फारूकी.
मुल्तान सुल्तान की संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), शान मसूद, रिली रूसो, डेविड मिलर, कायरन पोलार्ड, खुशदिल शाह, अनवर अली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, समीन गुल, इहसानुल्लाह.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास Sony Liv एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: