Lahore Qalandars Players Gift: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 पर लाहौर क्लंदर्स ने कब्जा कर लिया है. यह लगातार दूसरी बार था जब टीम ने इस लीग का खिताब अपने नाम किया है. इस लीग का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था और मैच में लाहौर क्लंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को सिर्फ 1 रन से हराया था. वहीं अब इस जीत के बाद लाहौर क्लंदर्स के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की जा रही है. इस जीत से खुश फ्रेंचाइजी के मालिक ने प्लेयर्स को आईफोन और प्लॉट गिफ्ट में दे रहे हैं.


खिलाड़ियों को गिफ्ट में मिले प्लॉट
लाहौर क्लंदर्स फ्रेंचाइजी के मालिक ने टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान और राशिद खान को लाहौर के रियर एस्टेट परियोजना क्लंदर्स सिटी में प्लॉट उपहार में दिए हैं. प्लॉट लगभग 5,445 वर्ग फुट का है. परियोजना की वेबसाइट पर इसकी कीमत 92.5 लाख पाकिस्तानी रुपये बताई गई है. वहीं भारत के रुपये के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये हैं. लाहौर क्लंदर्स ने इसके अलावा उन खिलाड़ियों को भी प्लॉट गिफ्ट किया जो पीएसएल में लाहौर क्लंदर्स की टीम में शामिल थे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करने वाले शाहीन शाह अफरीदी को दो कनाल अतिरिक्त प्लॉट दिए गए.



लाहौर क्लंदर्स ने अपने इस अवार्ड का वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया है जिसमें फ्रेंचाइजी के सीओओ समीन राणा सभी प्लेयर्स के लिए इनाम की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में समीन राशिद खान को यह कह रहे हैं कि अब आप घर जरूर बनाना वहां पर. वहीं वह जमान को फाइनल में आखिरी मुश्किल ओवर डालने के लिए क्लंदर्स सिटी में प्लॉट देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में लाहौर क्लंदर्स को 1 रन से हराया था.   


यह भी पढ़ें:


Hardik Pandya: वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी! जानें क्यों इस ऑलराउंडर से हैं ज्यादा उम्मीदें