Lahore Qalandars vs Islamabad United: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 16वां मुकाबला आज लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला लाहौर में होगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए खास है. अगर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम मुकाबला जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. आइए इस मुकाबले से पहले दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, कब-कहां और केसे देखें मैच का लाइव प्रसारण के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
लाहौर स्थिति गद्दाफी स्टेडियम की पिच बड़े स्कोर लिए जानी जाती है. इसलिए यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. इससे पहले इस मैदान पर 26 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया मैच स्कोरिंग रहा था. कलंदर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 241 रन बनाए थे. वहीं पेशावर की टीम 9 विकेट पर 201 रन बना पाई. इससे पता चलता है कि लाहौर की पिच रनों से भरी है. लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
किस चैनल पर देखे लाइव प्रसारण
लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलवा जिन यूजर्स के पास Sony Liv एप का सब्सक्रिप्शन है वे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की संभावित प्लेइंग XI:
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI: फखर जमां, मिर्जा ताहिर बेग, शाई होप (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, हुसैन तलत, सिकंदर रजा, डेविड वीजे, राशिद खान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हैरिस रऊफ, जमां खान.
इस्लामाबाद यूनाइटेड की संभावित प्लेइंग XI: कॉलिन मुनरो, रहमानुल्लाह गुरबाज, रासी वैन डर डुसें, शादाब खान (कप्तान), आजम खान विकेटकीपर), आसिफ अली, फहीम अशरफ, मुबासिर खान, हसन अली, फजलहक फारूकी, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें:
ENG vs NZ: वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड का पलटवार, केन विलियसन ने जड़ा शानदार शतक