PSL 2023, Lahore Qalandars vs Karachi Kings: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 30वां मुकाबला 12 मार्च को लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स की टीमों के बीच खेला जाएगा. यह इस सीजन का आखिरी लीग मैच है. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. पीएसएल 2023 सत्र के अंतिम मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी की टीम अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी. लाहौर कलंदर्स मौजूदा सीजन की सबसे सफल टीम है जिसने 9 में से 7 मैच जीते हैं. जबकि कराची किंग्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. कराची की टीम 9 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई. आइए इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पीएसएल 2023 के अब तक 4 मैच खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों को पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है. हालांकि इस मैदान पर भी कुछ हाई स्कोरिंग मैच भी हुए हैं. इसलिए यहां पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
वेदर रिपोर्ट
लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. इस दौरान लाहौर शहर का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आर्द्रता 30 फीसदी रहने की संभावना है.
लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स की संभावित प्लेइंग XI
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), फखर जमां, कामरान गुलाम, अब्दुल्लाह शफीक, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), हुसैन तलत, सिकंदर रजा, डेविड वीजे, राशिद खान, हारिस रऊफ, जमान खान.
कराची किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: इमाद वसीम (कप्तान), एडम रॉसिंग्टन (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, तैय्यब ताहिर, शोएब मलिक, कासिम अकरम, जेम्स फुलर, आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर, तबरेज शम्सी, मोहम्मद मूसा.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास SONY LIV एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: