Lahore Qalandars vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में 20वां मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के दरम्यान यह मुकाबला 4 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम में होगा. यह मैच पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद दो टीमों के बीच होगा. लाहौर कलंदर्स की टीम 10 अंक के साथ टॉप पर है. शाहीन अफरीदी की टीम पिछले चार मुकाबले लगातार जीत चुकी है. वहीं मुल्तान की टीम को लगातार 4 मैच जीतने के बाद उसे छठे मैच में हार मिली थी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी. आइए आपको लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं.
वेदर रिपोर्ट
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच के वक्त लाहौर शहर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन और रात में आसमान सफर रहेगा. इस दौरान आर्द्रता 40 फीसदी रहेगी.
पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच को बैटिंग के अनुकूल माना जाता है. यहां पर 200 रन बनाना सुरक्षित स्कोर नहीं है. 26 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे. हालांकि तब कलंदर्स की टीम ने यह मुकाबला 40 रने से जीता था. 4 मार्च को लाहौर और मुल्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी.
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI: फखर जमां, मिर्जा ताहिर बेग, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), अब्दुल्लाह शफीक, हुसैन तलत, सिकंदर रजा, राशिद खान, डेविड वीजे, शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), हैरिस रऊफ, जमां खान.
मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI: शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), रिली रूसो, डेविड मिलर, खुशदिल शाह, कार्लोस ब्रैथवेट, अनवर अली, अकील हुसैन, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास Sony Liv एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Photos: जब होटल रूम में वेडिंग रिंग भूल गए रोहित शर्मा, पढ़िए दिलचस्प किस्सा