PSL 2023 Live Telecast: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 सीजन के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिला. अब इस सीजन का तीसरा मुकाबला मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में 15 फरवरी को खेला जाएगा. मुल्तान सुल्तान की टीम को पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं क्वेटा टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी निराशाजनक रहा था.
मुल्तान सुल्तान की टीम को इस सीजन के पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम से 1 रन की करीबी हार का भी सामना करना पड़ा है. वहीं क्वेटा की टीम अपने अभियान की शुरुआत इस सीजन में बेहतर तरीके से करना चाहेगी ताकि पिछले सीजन की तरह उन्हें अंकतालिका में 5वें स्थान पर रहते हुए खत्म ना करना पड़े.
पिच रिपोर्ट
दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला मुल्तान के मैदान पर ही खेला जाएगा. यहां की पिच पर अभी तक खेले गए इस सीजन के पहले मुकाबले में बल्लेबाजों का दम देखने को मिला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके.
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुल्तान सुल्तान
पहले मुकाबले में भले ही टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे. ओपनिंग में वह शान मसूद के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. वहीं मध्यक्रम में टीम के पास कायरन पोलार्ड और डेविड मिलर के रूप में 2 शानदार विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. गेंदबाजी की कमान शहनवाज दाहनी और शामीन गुल संभालते हुए नजर आयेंगे.
संभावित एकादश – शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), उस्मान खान, कायरन पोलार्ड, डेविड मिलर, खुशदिल शाह, अकील हुसेन, उस्मा मीर, शामीन गुल, शहनवाज दाहनी, ईशानउल्लाह.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स
इस सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलने उतर रही क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम की ओपनिंग की कमान जेसन रॉय और मार्टिन गुप्टिल संभालते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा मध्यक्रम में टीम के पास कप्तान सरफराज अहमद के अलावा उमर अकमल और इफ्तिखार अहमद मौजूद हैं. वहीं गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा के अलावा मोहम्मद हस्नेन और नसीम शाह दिखाई दे सकते हैं.
संभावित एकादश – जेसन रॉय, मार्टिन गुप्टिल, अब्दुल वाहिद, उमर अकमल, सरफराज अहमद (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उमैद आसिफ, मोहम्मद हस्नेन, वानिंदु हसरंगा, नसीम शाह.
कहां देख सकते हैं यह मुकाबला?
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 सीजन के मैचों के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में होने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण जहां सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन-2 चैनल पर किया जाएगा वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़े...
KGF स्टार यश समेत इन सेलिब्रिटी ने हार्दिक-नताशा की शादी में की शिरकत, जानिए कौन-कौन पहुंचा उदयपुर