Mohammad Amir vs Babar Azam: PSL 2023 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच नोक-झोंक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब जब आमिर की टीम PSL 2023 से बाहर हो गई है तो उन्होंने बाबर के साथ हुई इस तकरार पर अपनी बात रखी है.


मोहम्मद आमिल PSL 2023 में कराची किंग्स का हिस्सा थे, उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. अब वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने दोहा आए हुए हैं. यहां पर हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान जब उनसे बाबर आजम के साथ तकरार से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर मैं इन सब चीजों को जरूरी मानता हूं. जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से किसी एक बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी कर रहे हो तो दोस्ती पिछली वाली सीट पर चली जाती है क्योंकि आपको वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है.'


'गेंदबाजों का रवैया ऐसा ही होना चाहिए'
आमिर ने कहा, 'एक गेंदबाज के तौर पर मैदान में आपको इस तरह के रवैये की जरूरत होती है, फिर चाहे सामने कोई भी बल्लेबाज हो. और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इस तरह का बल्लेबाज बनाम गेंदबाज का मुकाबला क्रिकेट फैंस को मज़ा देता है. यहां तक कि इन सब से टूर्नामेंट को हाईप भी मिलती है और एक नया स्तर भी मिलता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. मैंने भी इस प्रतिद्वंद्विता को बड़ा एंजॉय किया.' 


ऐसी थी बाबर और आमिर की तकरार
PSL 2023 के शुरुआती मुकाबलों के दौरान ही बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बीच मैदान में तकरार देखने को मिली थी. बाबर आजम पेशावर जाल्मी की ओर से बल्लेबाजी छोर पर थे और मोहम्मद आमिर कराची किंग्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान आमिर ने एक बार तो बाबर को पिच पर ही कुछ इशारा किया और दूसरी बार गुस्से में उनकी ओर तेज थ्रो कर दिया. इसे लेकर पाक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस भी हुई थी. इसके बाद दूसरे मैच में जब आमिर ने आजम को शून्य पर पवेलियन भेजा तब भी उनका एक्शन सुर्खियां बटोरने वाला रहा था.


टूर्नामेंट शुरू होने के पहले भी आमिर ने बाबर का नाम न लेते हुए एक बड़ा बयान दे डाला था. उन्होंने कहा था कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने गेंद फेंकने जैसा लगता है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया, लगातार चौथी बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी