Pakistan Super League 2023 Most Runs: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में विदेशी बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं. इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीन विदेशी हैं. पीएसएल 2023 में 6 मैच खेले जा चुके हैं. अभी तक पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस सीजन में शतक नहीं लगा पाया है. पीएसएल के मौजूदा सत्र में जो एक शतक बना है उसे विदेशी खिलाड़ी ने लगाया. यानी पाकिस्तान की धरती पर खेली जा रही इस लीग में ज्यादातर विदेशी बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. आइए आपको उन टॉप-5 बैटर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने पीएसएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.


मोहम्मद रिजवान टॉप पर


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो मुल्तान सुल्तांस के मोहम्मद रिजवान शीर्ष पर हैं. उन्होंने तीन मैचों की सभी पारियों में अब तक 169 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के बैटर रिली रूसो दूसरे नंबर पर हैं. वह दो मैचों में 153 रन बना चुके हैं. वह मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 13 रन पीछे हैं. रूसो पीएसल 2023 में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं शोएब मलिक भी अपने पुराने रंग हैं दिखे हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मलिक ने 2 अर्धशतक समेत 141 रन बनाए हैं. इन तीन बल्लबाजों के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 124 रन के साथ चौथे और इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर 95 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीन विदेशी हैं. 


गुप्टिल शतक जड़ने वाले पहले बैटर


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में मार्टिन गुप्टिल शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 18 फरवरी को कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच में उन्होंने तूफानी शतक लगाया. गुप्टिल क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं. शनिवार को कराची के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने धुआंधार बैटिंग करते हुए 67 गेंद पर 117 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के उड़ाए. इस करीबी मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम कराची किंग्स को 6 रन से हराया. शतकीय पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.


यह भी पढ़ें:


WTC Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद पांचवें नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड, जानें बाकी टीमों का हाल