PSL 2023 Multan Sultans vs Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 को पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है. बुधवार को खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस ने शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर क्लंदर्स को 84 रनों के बड़े अंतर से हारकर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 160 रन बनाएं टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने सबसे अधिक 57 रन बनाएं. वहीं 161 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर क्लंदर्स की पूरी टीम सिर्फ 76 रनों पर आलआउट हो गई और यह मैच 84 रनों से हार गई.


बैटिंग में पोलार्ड तो बॉलिंग में चमके कॉटरेल
मुल्तान सुल्तान ने क्वालिफायर मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने मिलकर 53 रनों की साझेदारी की. वहीं मुल्तान के लिए इस बड़े मुकाबले में कायरन पोलार्ड ने अपने अनुभव दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया. पोलार्ड ने इस मैच में 34 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 57 रन बनाएं. पोलार्ड के इस शानदार पारी के दमपर मुल्तान की टीम 160 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई.


वहीं पोलार्ड के बाद गेंदबाजी में भी कैरिबियाई खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला. गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लाहौर क्लंदर्स के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. आलम यह था कि लाहौर क्लंदर्स की आधी टीम 41 रनों पर ही पवेलियन लौट गई थी. वहीं पूरी टीम 14.3 ओवर्स में मात्र 76 रन बनाकर ढेर हो गई.  इस मुकाबले में कॉटरेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. हालांकि क्वालिफायर्स में पहुंचने के कारण मुल्तान सुल्तांस की टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. टीम अब दूसरे एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. जो 17 मार्च को खेला जाएगा.            


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS ODI: टीम इंडिया में किसको मिलेगी ऋषभ पंत की जगह? ये दो दिग्गज हैं दावेदार