Pakistan Super League, 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का दूसरा मैच भी पहले मैच की तरह काफी रोमांचक रहा. कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच में खेले गए इस मुकाबले को पेशावर की टीम ने सिर्फ 2 रनों से अपने नाम किया. पेशावर जाल्मी की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 199 रन बनाए जिसमें कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि टॉम कोल्हर-कैडमोरे ने 92 रनों की पारी खेली.


टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली कराची किंग्स की टीम के गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पेशावर जाल्मी की टीम ने 16 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे जिसमें मोहम्मद हैरिस और सईम अयूब शामिल थे. इसके बाद पहले 6 ओवरों में टीम ने 58 रन बना दिए.


यहां से कप्तान बाबर और कोल्हर-कैडमोरे ने पारी को तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली. बाबर जहां 46 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं कोल्हर-कैडमोरे पारी के अंतिम ओवर में पवेलियन लौटे जिसमें उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. पेशावर की तरफ से गेंदबाजी में मीर हमजा, एंड्रयू टाय, इमरान ताहिर और बेन कटिंग ने 1-1 विकेट हासिल किया.


कराची किंग्स के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल इमाद वसीम और शोएब मलिक नहीं दिला पाए जीत


200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम को अपने ओपनिंग बल्लेबाजों से शानदार शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन टीम ने अपना पहला विकेट 1 के स्कोर पर शरजील खान के रूप में गंवा दिया. इसके बाद 34 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा. वहीं 44 के स्कोर पर टीम ने अपना तीसरा विकेट कासिम अकरम के रूप में गंवा दिया. इससे कराची किंग्स की टीम पहले 6 ओवरों में सिर्फ 46 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.


7वें ओवर की पहली गेंद पर टीम कराची किंग्स को चौथा झटका हैदर अली के रूप में लगा जो सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यहां से अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने मिलकर टीम को मैच में वापस लाने का काम शुरू किया. दोनों ने जहां तेजी के साथ रन बनाए वहीं 5वें विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी भी की. शोएब मलिक 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.


वहीं कप्तान इमाद वसीम दूसरे छोर से लगातार टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम कर रहे थे. कराची किंग्स की टीम को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी लेकिन वह सिर्फ 13 रन ही बनाने में कामयाब हो सके और 2 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा. कराची किंग्स की तरफ से कप्तान इमाद वसीम ने 47 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी जरूर खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं पेशावर जाल्मी की तरफ से गेंदबाजी में वहाब रियाज और जेम्स नीशम ने 2-2 जबकि सलमान इरशाद ने 1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़े...


Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी