Peshawar Zalmi vs Lahore Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 23वां मुकाबला 7 मार्च को पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला रावलपिंडी में होगा. प्लेऑफ में पहुंच चुकी लाहौर की टीम इस मैच में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी. वहीं पेशावर जाल्मी की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी. शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स की टीम लगातार 5 मैच जीत चुकी है. वहीं पेशावर जाल्मी ने अपने पिछले मुकाबले में कराची किंग्स को हराया था. आइए इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी स्थित पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच रनों से भरी है. गेंदबाजों के पास इस मैदान पर गलतियां करने के बहुत ही कम चांस हैं. यहां पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
वेदर रिपोर्ट
पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान रावलपिंडी में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच के दिन शहर का तापमान 28 सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि आर्द्रता 28 फीसदी रहेगी. दिन और रात में आसमान साफ रहेगा.
पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI
पेशावर जाल्मी की संभावित प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, सैम आयूब, टॉम कोहलर कैडमोर, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर) रोवमैन पॉवेल, आमेर जमाल, वाहाब रियाज, अजमतुल्लाह ओमारजई, अरशद इकबाल, मुजीब उर रहमान.
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), मिर्जा ताहिर बेग, अब्दुल्लाह शफीक, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), हुसैन तलत, शिकंदर रजा, डेविड वीजे, राशिद खान, हारिस रऊफ, जमान खान
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास Sony Liv एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
स्वीप खेलने के प्रयास में जब स्टंप्स पर गिर पड़े इंजमाम उल हक, अंपायर ने दिया हिट विकेट आउट