PSL 2023: प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें हुईं पक्की, बाबर आजम की टीम ने भी बनाई जगह
Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें पक्की हो चुकी हैं, जिसमें गतविजेता लाहौर कलंदर्स के अलावा पेशावर, मुल्तान और इस्लामाबाद की टीमें शामिल हैं.
![PSL 2023: प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें हुईं पक्की, बाबर आजम की टीम ने भी बनाई जगह PSL 2023 playoff spots have been sealed Lahore Qalandars Multan Sultans Islamabad United & Peshawar Zalmi have qualified for the playoffs PSL 2023: प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें हुईं पक्की, बाबर आजम की टीम ने भी बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/555d0497a3cd40b76f28aa2584ef61191678592374647582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का सीजन अब अपने नॉकआउट दौर में पहुंचने वाला है. इस सीजन में अब सिर्फ 2 लीग मुकाबले खेले जाने बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमें तय हो चुकी हैं. गतविजेता लाहौर कलंदर्स के अलावा मुल्तान सुल्तान, इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी की टीम ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का किया है.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ हार के चलते उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई. वहीं कराची किंग्स इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी, जिनके पास अभी भी एक लीग मुकाबला बचा जरूर है लेकिन वह अब तक 9 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं.
प्वाइंट्स टेबल पर पहले 2 स्थानों को लेकर बात की जाए तो अभी लाहौर कलंदर्स की टीम पहले स्थान प 14 अंकों के साथ काबिज है, लेकिन दूसरे नंबर पर मुल्तान सुल्तांस और तीसरे नंबर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 12-12 अंकों के साथ काबिज है. अभी इस्लामाबाद यूनाइटेड के पास एक लीग मुकाबला बचा हुआ है और वह टॉप-2 पर पहुंच सकता है
लाहौर के पास भी 16 अंक करने का मौका
पीएसएल के इस सीजन में गतविजेता लाहौर कलंदर्स का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने खेले 9 मैचों में से 7 में शानदार तरीके से जीत दर्ज की और उनके पास अभी प्लेऑफ से पहले एक लीग मुकाबला बचा हुआ जिसमें टीम के पास 16 अंकों तक पहुंचने का एक शानदार मौका होगा.
वहीं इस सीजन में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी करने वाले बाबर आजम की टीम भी किसी तरह प्लेऑफ में अपनी जगह को बनाने में कामयाब रही. पेशावर की टीम को अभी अपना आखिरी लीग मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलना है लेकिन टीम 8 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
यह भी पढ़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)