PSL 2023 Playoffs: पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले तय, जानिए कब होगी किससे भिड़ंत
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के प्लेऑफ मुकाबले फिक्स हो गए हैं. इन मैचों की शुरुआत 15 मार्च से होगी. प्लेऑफ से लेकर फाइनल तक के सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Pakistan Super League 2023 Playoffs: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के प्लेऑफ मुकाबले तय हो गए हैं. पीएसएल के इस सीजन में लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस, इस्लामाबाद यूनाइटेड, और पेशावर जाल्मी की टीमें अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहीं. लीग का पहला क्वालिफायर मुकाबला 15 मार्च को होगा जबकि 16 मार्च को पहला एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग प्लेऑफ मुकाबलों में कब और किस टीम के बीच भिड़ंत होगी.
लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का पहला क्वालिफायर 15 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. इस सीजन में शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर की टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा और उसने 10 में से 7 मैच जीते. 14 अंक के साथ लाहौर की टीम पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर रही. मुल्तान सुल्तांस भी पीएसएल के मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा. मुल्तान ने 10 में से 6 मैच जीते और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर रहा.
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी
पीएसएल 2023 का पहला एलिमिनेटर मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच 16 मार्च को खेला जाएगा. यह एलिमिनेटर मैच लाहौर में होगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा. इस मैच में जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा. जबकि जीतने वाली टीम को एक और चांस मिलेगा. लीग मैचों में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. शादाब खान की टीम ने 10 में से 6 मैच जीते. पॉइंट्स टेबल में इस्लामाबाद की टीम 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही. जबकि पेशावर जाल्मी की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं रही. बाबर आजम की टीम 10 में से 5 मैच जीतने के बाद चौथे नंबर पर रही.
17 मार्च को होगा दूसरा एलिमिनेटर
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का दूसरा एलिमिनेटर मैच 17 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. इस मैच में क्वालिफायर में हारने वाली टीम का मुकाबला एलिमिनेटर-1 में जीतने वाली टीम से होगा. पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 और 2 पर रही दोनों टीमों को फाइनल में जाने के लिए 2-2 चांस मिलेंगे. जबकि नंबर-3 और 4 पर रहने वाली टीम के पास सिर्फ एक मौका होगा. वहीं पीएसएल 2023 का फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
PSL 2023 Points Table: पीएसएल के खत्म हुए लीग मैच, जानिए इस सीजन में कैसा रहा किस टीम का प्रदर्शन