Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में अभी तक 20 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें गतविजेता लाहौर कलंदर्स की टीम का एक बार फिर से लगातार दूसरे सीजन में अभी तक शानदार खेल देखने को मिला है. लाहौर की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को 21 रनों से मात देने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान बरकरार रखा हुआ है. 


लाहौर कलंदर्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. लाहौर की टीम का नेट रनरेट देखा जाए तो वो भी 1.321 का है.


शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर टीम को अभी 3 और लीग मुकाबले खेलने हैं और ऐसे में उनकी कोशिश सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में शानदार तरीके से प्रवेश करने की रहेगी. 


प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर इस समय मुल्तान सुल्तान की टीम काबिज है. मोहम्मद रिजवान की टीम ने सीजन का अपना पहला मैच गंवाने के बाद अगले 4 मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत हासिल की थी. इसके बाद पिछले 2 मैचों में मुल्तान की टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी है. इस समय प्वाइंट्स टेबल पर मुल्तान सुल्तान 8 अंकों के साथ जहां दूसरे स्थान पर है तो वहीं उनका नेट रनरेट 0.568 का है.


तीसरे और चौथे स्थान को लेकर बात की जाए तो इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है जिसमें टीम ने इस सीजन में खेले अब तक 6 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है, जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं चौथे स्थान पर पेशावर जाल्मी की टीम है जो 6 मैचों में 3 में जीत जबकि 3 में हार का सामना कर चुके हैं.


अंतिम 2 स्थान पर कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम


प्वाइंट्स टेबल पर अंतिम 2 स्थान पर इस समय कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम है. इन दोनों का इस सीजन में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. कराची की टीम ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है, जबकि क्वेटा की टीम 6 मैचों में सिर्फ 1 मैच ही जीतने में कामयाब हो सकी है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लगभग खत्म माना जा रहा है.