PLS 2023 Table Points: पाकिस्तान सुपर लीग का 19वां मुकाबला 3 फरवरी को इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच खेला गया. रावलपिंडी में हुए इस मुकाबले में इस्लामाबाद ने कराची किंग्स को 6 विकेट से हराया. इस जीत के बाद शादाब खान की टीम ने अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है. वहीं पीएसएल 2023 में कराची किंग्स का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. इस्लामाबाद से हारने के बाद कराची के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद कमजोर हो गई है. इमाद वसीम का कप्तानी वाली कराची किंग्स की टीम इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई है. आइए पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की अपडेटेड पॉइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं.


लाहौर कलंदर्स टॉप पर


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो लाहौर कलंदर्स की टीम शीर्ष पर कायम है. शाहीन शाह अफरीदी की टीम इस सीजन में 6 में से 5 मैच जीत चुकी है. यह टीम 10 अंक के साथ नंबर-1 बरकरार है. पीएसएल 2023 में लाहौर की टीम ने मुल्तान सुल्तांस, क्वैटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड को हरा चुकी है. इस दौरान लाहौर ने क्वेटा को 2 बार हराया है. वहीं 19 फरवरी को उसे कराची किंग्स के खिलाफ 67 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 


बाकी टीमों का हाल


लाहौर कलंदर्स के अलावा टेबल पॉइंट्स में मुल्तान सुल्तान की टीम 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. मुल्तान ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनसे 6 में से 4 मैच जीते हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड के भी 8 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. जबकि पेशावर जाल्मी 6 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. शीर्ष चार टीमों को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की हालत खस्ता है. कराची के 8 मैचों में 4 और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के 6 मैच में 2 अंक हैं. यह दोनों टीमें पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के अंतिम चार में जगह बनाने से काफी दूर हैं. साफ शब्दों में कहा जाए तो कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीमें प्ले ऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हैं. 


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन