Pakistan Super League 2023 Points Table: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में कुल 30 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 18 खेले जा चुके हैं. इन मैचों के बाद लीग का पॉइंट्स टेबल काफी दिलचस्प हो गया है. इसमें लाहौर कलंदर्स सबसे ज़्यादा जीत के साथ अंक तालिका में अव्वल नंबर पर मौजूद है. टीम ने कुल 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर 10 पॉइंट्स हासिल किए हैं. वहीं, मुल्तान सुल्तांस 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. 


क्वेटा ग्लैडिएटर्स का है बुरा हाल


टूर्नामेंट में अब तक क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हास सबसे बुरा है. टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 में जीत दर्ज कर सकी है और बाकी 5 मैचों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, टीम का नेट रनरेट भी -1.768 का है, जो सबसे ज़्यादा खराब है. ऐसे में टीम के क्वालिफाई करने के चांस लगभग खत्म हो गए हैं. 


बाकी टीमों का क्या है हाल?


इसके अलावा, इस्लामाबाद यूनाइटेड 5 में से 3 जीत दर्ज कर 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. टीम ने अब तक मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कंलदर्स के खिलाफ अपने दोनों मैच गंवाए हैं. 3 जीते के बाद भी टीम का नेट रनरेट निगेटिव (-0.334) है. 


वहीं, पेशावर ज़ल्मी 6 में से 3 जीत दर्ज कर चौथे और कराची किंग्स 7 में से 2 जीत दर्ज कर पांचवें नंबर पर मौजूद है. पेशावर के पास 6, कराची के पास 4 अंक मौजूद है. हालांकि, कम अंक होने के बाद भी कराची किंग्स का नेट रनरेट (+0.565) प्लस में है और पेशावर ज़ल्मी का (-0.896) निगेटिव है. 


गौरतलब है कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मार्च, रविवार को लाहौर में खेला जाएगा. वहीं, क्वालिफायर मैच 15 मार्च, पहला एलिमिनेटर 16 मार्च और दूसरा एलिमिनेटर 17 मार्च, रविवार को खेला जाएगा. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, चौंकाने वाले हैं आंकड़े