PSL 2023 Points Table: मुल्तान सुल्तांस पहले स्थान पर बरकरार, पाकिस्तान सुपर लीग में जानिए बाकी टीमों का हाल
PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष में बरकार है. मोहम्मद रिजवान की टीम ने इस मुकाबले में अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं.
![PSL 2023 Points Table: मुल्तान सुल्तांस पहले स्थान पर बरकरार, पाकिस्तान सुपर लीग में जानिए बाकी टीमों का हाल PSL 2023 Points Table Multan Sultans on top konw other pakistan super league teams status PSL 2023 Points Table: मुल्तान सुल्तांस पहले स्थान पर बरकरार, पाकिस्तान सुपर लीग में जानिए बाकी टीमों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/6c345d944f25b358f8a08c1fb9d642561676961823946366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Super League 2023 Points Table: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में 20 फरवरी को नौवां मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में पेशावर ने क्वेटा को 4 विकेट से हराया. इस जीत बाद पेशावर जाल्मी की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. जबकि मुल्तान सुल्तांस ने इस प्रतियोगिता में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. मुल्तान की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर बरकरार है. आइए आपको पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं.
मुल्तान टॉप पर
पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तान ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में यह टीम चार में से तीन मैच अब तक जीत चुकी है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम की 6 अंक के साथ पहले स्थान पर है. वहीं पेशावर जाल्मी के चार अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है. इन दोनों टीमों के अलावा कराची किंग्स 2 अंक के साथ तीसरे, इस्लामाबाद यूनाइटेड 2 अंक के साथ चौथे, क्वेटा ग्लैडिएटर्स 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें और इतने ही अंक के साथ लाहौर कलंदर्स की टीम छठे नंबर पर मौजूद है.
इन बल्लबाजों का रहा जलवा
पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी बल्लेबाज भी कमाल कर रहे हैं. पीएसएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात की जाए तो इनमें तीन विदेशी बैटर शामिल हैं. इस लीग के मौजूदा सीजन में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वह चार मैचों में अब तक सर्वाधिक 219 रन बना चुके हैं. इस दौरान रिजवान ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनके अलावा रिली रूसो 189, शोएब मलिक 151, मार्टिन गुप्टिल 136 और इमाद वसीम 120 रन बनाने में सफल रहे हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस प्रतियोगिता में अब तक इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतक लगाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)