PSL 2023 Points Table Update: कराची पर इस्लामाबाद की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, यहां समझें पूरा गणित
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 19वें मैच में इस्लामाबाद ने कराची किंग्स को हराकर अंक तालिका में बड़ा फेरबदल किया है. जानिए प्वाइंट्स टेबल का लेटेस्ट अपडेट.
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2023 में आज 19वां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कराची किंग्स ने 201 रन बनाए, जिसे इस्लामाबाद ने 19.2 ओवर में ही पार करके मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी का जवाब इस्लामाबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज आज़म खान ने मैच विनिंग पारी खेलकर दिया.
आज़म खान ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ पाकिस्तान सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल में भी कुछ फेरबदल हुए हैं. आइए हम आपको इसका हाल बताते हैं.
इस्लामाबाद ने अंक तालिका में मारी छलांग
इस्लामाबाद यूनाइटेड अपनी चौथी जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. इस टीम ने अभी तक 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. कराची किंग्स की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत और 6 में हार का सामना किया और इसलिए यह टीम अंक तालिका में पांचवे स्थान पर मौजूद है. छठे स्थान पर यानी सबसे नीचे क्वेटा ग्लेडिएटर्स हैं, जिन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत और 5 में हार का सामना किया है.
पीएसल 2023 की अंक तालिका में चौथे नंबर पर पेशावर ज़ल्मी की टीम मौजूद है, जिसने अभी तक 6 मैचों में से 3 में जीत और 3 में हार का सामना किया है. वहीं, इस सीजन में अभी तक दूसरे नंबर पर मुल्तान सुल्तान्स की टीम मौजूद है, जिसने अभी तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है.
इन सभी के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग की अंक तालिका में अभी तक सबसे ऊपर लाहौर कलंदर्स की टीम मौजूद है. लाहौर की टीम ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 मैच में हार का सामना किया है. इस तरह से लाहौर की टीम 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं.
IPL 2023: जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा?, इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है मुंबई इंडियंस