Quetta Gladiators vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 28वां मैच 11 मार्च को क्वेटा ग्लैडिएटर्स मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में होगा. इस मैच में क्वेटा की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. अगर क्वेटा की टीम यह मुकाबला बेहतर नेट रन रेट जीत जाती है तो प्लेऑफ में उसके जाने की उम्मीद बनी रहेगी. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि पेशावर जाल्मी की टीम अपना मैच हार जाए. क्वेटा ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. वहीं इस मैच का मुल्तान सुल्तांस के लिए कोई खास मतलब नहीं है. क्योंकि मोहम्मद रिजवान की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. 


पिच रिपोर्ट


रावलपिंडी स्थित पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होते रहे हैं. इस मैदान पर 200 रन का स्कोर भी महफूज नहीं हैं. क्वेटा ग्लैडिए्टर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होने वाले मैच में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 


वेदर रिपोर्ट


11 मार्च को रावलपिंडी शहर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच के समय आसामान साफ रहेगा. इस दौरान आर्द्रता 30 प्रतिशत रहेगी.


क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम और पेशावर जाल्मी की संभावित प्लेइंग XI


क्वेटा ग्लैडिएटर्स की संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद नवाज (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, जेसन रॉय, विल स्मीड, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हफीज, उमर अकमल विकेटकीपर), ड्वैन प्रिटोरियस, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अयमाल खान.


मुल्तान सुल्तान की संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), रिली रूसो, टिम डेविड, खुशदिल शाह, कायरन पोलार्ड, अनवर अली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, शेल्डन कॉट्रेल, इहसानुल्लाह.


कहां देख सकेंगे लाइव मैच


क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास SONY LIV एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज पूरे सीजन से हो सकता है बाहर